बैंको के विलय का विरोध: बैंक कर्मचारियों की यूनियनो ने किया दो दिन की हड़ताल का एलान

बैंको के विलय का विरोध: बैंक कर्मचारियों की यूनियनो ने किया दो दिन की हड़ताल का एलान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा 10 बैंको के विलय को मंजूरी दिए जाने से नाराज़ बैंकिंग कर्मचारियों से जुडी चार ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का एलान किया है। इन चार ट्रेड यूनियनों से जुड़े कर्मचारी 25 सितंबर की मध्य रात्रि से से 27 सितंबर की मध्य रात्रि तक हड़ताल पर रहेंगे।

बैंकिंग कर्मचारी यूनियनों द्वारा हड़ताल के आह्वान के बाद चार दिनों तक बैंक में तालाबंदी रहेगी। वहीँ बैंक अधिकारियों की 4 यूनियनों ने 26 सितंबर से दो दिन की हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। इसके अलावा महिने का अंतिम शनिवार 28 सितंबर को है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेगी और 29 सितंबर को बैंक में रविवार की छुट्टी रहेगी।

गौरतलब है कि सरकार ने 10 सरकारी बैंकों (पीएसबी) को मिलाकर चार बैंक बनाने की घोषणा कर चुकी है। इसमें ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेशनल बैंक में मिला दिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, केनरा बैंक और सिंडीकेट बैंक का विलय किया जाएगा, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को मिलाकर एक बैंक बनाया जाएगा।

बैंक कर्मचारियों से जुडी जिन चार ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का एलान किया है उनमे आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन, आल इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ बैंक ऑफिसर्स शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital