बेटे की गुमशुदगी के बाद दर दर भटक रही नजीब की मां ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाज़ा

नई दिल्ली । दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय (जेएनयू) से 15 अक्टूबर को गायब हुए नजीब अहमद की मां फातिमा नफीस ने दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार लगायी है कि वह दिल्ली पुलिस और सरकार को ऐसे निर्देश दिए जाएं कि वह उनके बेटे को कोर्ट के सामने पेश करे।

न्यायमूर्ति जीएस सिस्तानी और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ के सामने इस याचिका को रखा गया है, जिसने दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी कर उनसे छात्र की मां फातिमा नफीस की याचिका पर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा। पीठ ने दिल्ली पुलिस को तीन दिन के अंदर स्थिति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

नजीब की मां ने अधिवक्ता अली कामबर जैदी के जरिये दायर अपनी याचिका में मांग की है कि अदालत दिल्ली से बाहर के सिद्ध ईमानदारी वाले निष्पक्ष अधिकारियों के एक विशेष जांच दल का गठन करे और इस मामले की जांच का जिम्मा दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा से लेकर उसके हवाले किया जाए। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर लापता छात्र का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल का गठन किया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital