बुखारी का मुलायम से सवाल ‘राज्यसभा के लिए किसी मुसलमान का नाम क्यों नहीं भेजा’

bukhari

नई दिल्ली । दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने कल गुरुवार को समाजवादी पार्टी के चीफ मुलायम सिंह यादव और यूपी के सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने राज्य सभा के लिए किसी भी मुस्लिम का नाम ना भेजे जाने पर नाराजगी जताई है।

बुखारी ने कहा, ‘मैंने किसी भी मुसलमान को राज्यसभा में ना भेजे जाने पर अपनी नाखुशी जताई है। मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए सपा की लिस्ट में कम से कम एक मुस्लिम तो होना ही चाहिए था।’

इस बात के साथ ही बुखारी ने बताया कि मुलायम की तरफ से ऐसा कुछ करने का दिलासा या वादा नहीं किया गया है। समाजवादी पार्टी में हाल में ही राज्यसभा के लिए अपनी तरफ से अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा का नाम प्रस्तावित किया था। बुखारी ने आगे बताया कि उन्होंने सपा नेता को मुस्लिमों के लिए आरक्षण, उर्दू मीडियम स्कूल खोलने की बात और पुलिस में मुस्लिमों की भर्ती करने जैसे उनके वादे भी याद दिलाए।

बुखारी ने बताया कि उन्होंने आजमगढ़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा की भी बात की। उन्होंने मुलायम सिंह को बताया कि अगर अधिकारियों की तरफ से सही वक्त पर कार्रवाई की जाती तो दंगे रोके जा सकते थे। बुखारी के अनुसार मुलायम सिंह ने सीएम अखिलेश को उनकी बातों को सुनने और रुके हुए कामों को जल्द से जल्द करवाने के लिए कहा है।

लोकभारत मोबाईल एंड्रॉयड एप्लीकेशन फ्री डाउन लोड के लिए यहाँ क्लिक करें

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital