बीफ का विरोध करने वालों को काटजू की लताड़, कहा- सामने आओ, डंडे से ऐसा पीटूंगा कि भूलोगे नहीं

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्‍डेय काटजू ने बीफ खाने पर बवाल मचाने वालों को चुनौती दी है। उन्‍होंने कहा है कि उनके पास ‘एक डंडा है जो ऐसे लोगों को पीटने के लिए बेचैन हो रहा है।”

हरियाणा के मेवात में बहनों से गैंगरेप की खबर पर प्रतिक्रिया व्‍यक्त करते हुए काटजू ने फेसबुक पर लिखा- ”असहाय महिलाओं पर हमला क्‍यों? आप महिलाओं पर हमला कर अपनी मर्दानगी दिखाते हैं? मेरे पास आइए। मैं बीफ खाता हूं और मेरे पास एक डंडा है जो आपका इंतजार करते हुए बेचैन हो रहा है।”

मेवात में गैंगरेप का श्‍ािकार हुई बहनों ने मीडिया के सामने कहा था कि ‘बलात्‍कारियों ने उनसे कहा कि वे बीफ खाते हैं, इसलिए उनके साथ ऐसा किया जा रहा है।” इस पर सोशल मीडिया में भी काफी हल्‍ला मचा हुआ है। ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

काटजू ने सिर्फ बीफ के सेवन पर हिंसा करने वालों को ही नहीं, तमिल में असहाय तमिलों पर अत्‍याचार करने वाले गुंडों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने फेसबुक पर लिखा- ”तमिलनाडु में जो असहाय कन्‍नड़ों को पीटते हैं, वे तमिल गुंडे मेरे सामने आएं। और कर्नाटक में जो कन्‍नड़ गुंडे तमिलों को पीटते हैं, वे भी आएं। मेरे पास कावेरी के पानी में डुबोया हुआ डंडा रखा है, जिससे मैं तुम लोगों को ऐसा मारूंगा कि कभी भूलोगे नहीं।”

काटजू इन दो मुद्दों तक ही सीमित नहीं रहे। उन्‍होंने बिहार में बाहुबली शहाबुद्दीन की रिहाई पर भी टिप्‍पणी की। उन्‍होंने लिखा, ”ऐसा कहा जा रहा है कि जमानत पर शहाबुद्दीन के बाहर आने के बाद, बिहार में जंगल राज फिर लागू हो गया है। लेकिन जंगल राज में गलत क्‍या है? मैं भारत की वर्तमान व्‍यवस्‍था की बजाय जंगल राज में ही रहना पसंद करूंगा।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital