बीजेपी से नाराज़ चल रहे नीतीश को लालू ने भेजा घर वापसी का न्यौता

बीजेपी से नाराज़ चल रहे नीतीश को लालू ने भेजा घर वापसी का न्यौता

पटना। केंद्रीय मंत्रिमंडल में जनता दल यूनाइटेड सिर्फ एक मंत्री पद ऑफर किये जाने के बाद बीजेपी से नाराज़ चल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फिर से महागठबंधन में वापसी न्यौता दिया है। लालू यादव की तरफ से यह न्योता राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने सोमवार को पटना में दिया।

रघुवंश प्रसाद सिंह ने मीडिया से कहा कि अब फिर से एकजुट होने का समय आ गया है, क्योंकि भाजपा आने वाले दिनों में नीतीश कुमार का केवल “अपमान” करेगी। बाद में पार्टी नेकहा कि यह अपील केवल नीतीश कुमार के लिए नहीं थी, बल्कि सभी गैर भाजपाई पार्टियों को साथ आना चाहिए।

अगले वर्ष बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले राजद की तरफ से आये घर वापसी के बयान को राजनैतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। नीतीश कुमार साल 2017 में महागठबंधन से अलग हो गए थे। उन्होंने कांग्रेस और लालू यादव का साथ छोड़कर भाजपा से हाथ मिलाया था।

इसके बाद जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच खाई गहरी होती चली गयी और दोनों दलों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में सिर्फ एक मंत्रिपद मिलने के बीजेपी के ऑफर से नाराज़ नीतीश कुमार ने भविष्य में अपनी पार्टी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल न होने की बात कही थी।

हालांकि बीजेपी को लेकर नीतीश की नाराज़गी लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी मौजूदगी में बीजेपी नेताओं द्वारा मंच से वंदे मातरम और जयश्री राम के नारे लगाए जाने के बाद ही शुरू हो गयी थी।

इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को समुचित जगह न मिलने से नाराज़ नीतीश कुमार को लेकर कयास शुरू हो गए हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार बीजेपी से अपना दामन छुड़ाना चाहते हैं।

राजद की तरफ से नीतीश कुमार को मिलने घर वापसी के न्यौते को उन्ही कयासों का हिस्सा माना जा रहा है। देखना है कि क्या नीतीश कुमार राजद के न्यौते पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं अथवा नहीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital