बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट हुई फ़ाइल

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट हुई फ़ाइल

नई दिल्ली। बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। धोखाधड़ी के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद गौतम गंभीर तथा अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।

जानकारी के मुताबिक यह केस वर्ष 2016 का है। जब गौतम गंभीर रूद्र बिल्डवेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड और एचआर इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त परियोजना के डायरेक्ट और ब्रांड एंबेसडर थे।

आरोप है कि गौतम गंभीर ने प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए बायर्स को आकर्षित करने में कंपनी की मदद की थी। वहीँ इस प्रोजेक्ट में फ्लेट बुक करने वाले ग्राहकों ने शिकायत की थी कि कंपनी की तरफ से 6 जून 2013 को बायर्स को फ्लैट देने का वादा करने के बाद भी 2014 तक टाल-मटोल किया जाता रहा। 15 अप्रैल 2015 में अधिकारियों ने आवश्यक लाइसेंस फीस व अव्यवस्था के कारण प्रोजेक्ट का अनुमोदन रद कर दिया था।

पुलिस ने इस मामले में गौतम गंभीर तथा अन्य के खिलाफ के खिलाफ 2016 में हाउसिंग प्रोजेक्ट की बुकिंग के बहाने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में आईपीसी की धारा 406, 420 सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।

इस मामले में पुलिस ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में चार्जशीट फ़ाइल कर दी है। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में गौतम गंभीर का नाम होने के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital