बीजेपी सांसद के बयान से नया विवाद, कहा ‘पश्चिम बंगाल हिन्दुओं के लिए बना था’

बीजेपी सांसद के बयान से नया विवाद, कहा ‘पश्चिम बंगाल हिन्दुओं के लिए बना था’

कोलकाता। बीजेपी की राज्य सभा सांसद रूप गांगुली ने अपने बयान से बीजेपी के लिए परेशानी पैदा कर दी है। एनआरसी के मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत में रूपा गांगुली ने अजीब तर्क रखते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल हिन्दुओं के रहने के लिए बनाया गया था।

रूपा गांगुली ने कहा कि भारत के विभाजन के समय पाकिस्तान व बांग्लादेश का गठन मुसलमानों के लिए किया गया था जबकि भारत का हिस्सा बने बंगाल का गठन बांग्लादेश से लौटने वाले हिंदुओं के लिए किया गया था।

हालाँकि रूपा गांगुली का यह बयान तथ्यों से अलग है इसके बावजूद उन्होंने अपने बयान के समर्थन में और भी तथ्य दिए। असम में एनआरसी को लेकर चल रहे विवाद पर रूपा गांगुली ने कहा कि भारत में पैदा होने या बचपन से यहां रहने वाले, भले ही मुसलमान क्यों न हों, उन्हें नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि असम में एनआरसी में से करीब चालीस लाख लोगों के नाम गायब हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का आरोप है कि एनआरसी के ज़रिये असम से बंगालियों को निकालने की साजिश रची जा रही है। उनका आरोप है कि भाषा के आधार पर भेदभाव हो रहा है।

वहीँ असम की राजनैतिक पार्टी एआईयूडीएफ ने भी एनआरसी से 40 लाख नाम गायब होने पर असम सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं। एआईयूडीएफ नेता और सांसद मौलाना बदरुद्दीन का आरोप है कि पहचान पत्रों में मामूली सी गलतियों के चलते हज़ारो लोगों के नाम एनआरसी से गायब कर दिए गए हैं। उनका आरोप है कि एनआरसी का ड्राफ्ट जल्दबाज़ी में तैयार किया गया है।

एनआरसी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में श्रेय लेने की होड़ मची है । कांग्रेस सरकार से लगातार एनआरसी से बड़ी तादाद में गायब नामो को लेकर सवाल कर रही है । कांग्रेस का सवाल है कि आखिर इतनी बड़ी तादाद में गायब नामो के बाद अब सरकार क्या करेगी ?

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital