बीजेपी सांसद का बेटा निकला ड्रग्स का बड़ा सौदागर, पार्टी की हुई किरकिरी
![बीजेपी सांसद का बेटा निकला ड्रग्स का बड़ा सौदागर, पार्टी की हुई किरकिरी](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2018/11/83943564-bjp-flag.jpg?fit=720%2C421&ssl=1)
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मंडला में पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक गाड़ी में मिली ड्रग्स के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें बीजेपी के राज्यसभा सदस्य संपतिया उइके के बेटे सतेंद्र उइके और दो अन्य लोग शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव के एलान के बाद आचार संहिता लागू होने के चलते जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बुधवार को पॉलिटेक्निक कालेज के पास सफेद रंग की होंडा ब्रायो कार जिसका नंबर एमपी 20 सीबी 8532 था, इसका ड्राइवर पुलिस को देखते ही तेज रफ्तार से भागने लगा। इस पर पुलिस ने उस गाड़ी का पीछा किया और गाडी को रोककर तलाशी ली।
पुलिस के मुताबिक इस गाड़ी में बैठे तीनो युवको की तलाशी लेने पर उनके पास से ड्रग्स बरामद हुए। इसमें सतेंद्र उइके के पास से स्मैक की 17 पुड़िया, शाहरुख के पास से 10 पुड़िया तथा अभिषेक के पास से स्मैक की 14 पुड़िया मिली।
![](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2019/03/Sampatiya-Uikey.jpg?resize=640%2C399)
पुलिस पूछताछ के दौरान बीजेपी राज्यसभा सांसद संपतिया उइके के बेटे सतेंद्र उइके ने कबूल किया कि वह ड्रग्स का कारोबार करता है और उसके इस काले धंधे से कई अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएम एक्ट का केस दर्ज कर लिया है और इस मामले में गहराई से जांच शुरू कर दी है।