बीजेपी शासन में फाइल हुई थी पहलू काण्ड की चार्जशीट, गड़बड़ी मिली तो फिर होगी जांच – गहलोत
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुचर्चित पहलु खान हत्याकांड में चार्जशीट में दो बेटों को भी अभियुक्त बनाये जाने के सवाल पर कहा कि इस मामले की जांच भाजपा के कार्यकाल में हुई है और चार्जशीट पेश की गई। अगर जांच में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है को मामले की दोबारा जांच की जाएगी।”
गौरतलब है कि पहलू खान की साल 2017 में अलवर में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वह उस वक्त मवेशियों को ले जा रहे थे। ताजा चार्जशीट में पहलू खान का नाम उनकी मौत के बाद शामिल किया गया है।
इस चार्जशीट में उनके दो बेटों को भी अभियुक्त बनाया गया है। चार्जशीट को राज्य में कांग्रेस सरकार बनने से कुछ दिनों बाद ही बीते साल दिसंबर में तैयार किया गया था। इसे अब दाखिल किया गया है। ताजा चार्जशीट में खान का नाम उनकी मौत के बाद शामिल किया गया है। इसे हाल ही में 29 मई को बहरोर स्थित एडिश्नल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया गया था।
चार्जशीट में खान और उनके दो बेटों पर राजस्थान बोवाइन एनिमल एक्ट, 1995 और रूल्स 1995 की धारा 5,8 और 9 के तहत आरोप तय किए गए हैं। इस मामले में पिकअप वाहन के मालिक जगदीश प्रसाद पर भी संबंधित एक्ट की धारा छह के तहत आरोप तय किए गए हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके बड़े बेटे इरशाद (25) का कहना है उन्होंने गोरक्षकों के हमले में अपने पिता को खो दिया है और अब उन्हीं पर गोतस्करी का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस की नई सरकार आने के बाद केस को वापस ले लिया जाएगा लेकिन उन्होंने हमारे खिलाफ ही चार्जशीट दाखिल कर दी। हमने सरकार के बदलने के बाद न्याय की उम्मीद की थी लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ।”
वहीँ पहलू खान ह्त्या मामले में चर्जशीट में पहलू खान के दो बेटो के नाम शामिल किये जाने पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों के साथ धोखा करती है, इसलिए मुसलमानो को कांग्रेस का समर्थन करना बंद कर देना चाहिए।