बीजेपी विधायक ने उठाया दलित महिलाओं पर हाथ, एफआईआर दर्ज

बीजेपी विधायक ने उठाया दलित महिलाओं पर हाथ, एफआईआर दर्ज

देहरादून। उत्तराखंड के बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रुद्रपुर सीट से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल दलित महिलाओं से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार लड़की भागकर ले जाने के एक मामले बीजेपी विधायक ने दोनो पक्षों को अपने यहाँ तलब किया था।

नाबालिंग लड़की भगाकर ले जाने के आरोपी नाबालिंग लड़के के पिता ने पुलिस में दी गयी अपनी शिकायत में कहा है कि बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनकी पत्नी माला और दो बेटियों, पूजा और सोनम के साथ मारपीट की और उन्हें गालियां भी दीं।

इस मामले में पुलिस ने बीजेपी विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालाँकि अभी तक बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार अभी इस मामले में गवाहों के बयान और साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं।

वहीँ बीजेपी विधायक ने मीडिया को अपनी सफाई देते हुए कहा कि वे दो पक्षों में हुए झगड़े को निपटाने के लिए बीच बिचाव करा रहे थे। उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital