बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
चूरू। राजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांगानेर से विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। तिवाड़ी ने सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम लेकर कहा कि जब तक राज्य में मैडम सीएम हैं तब तक भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो सकता।
तिवाड़ी अपने लोकसंग्रह अभियान के एक कार्यक्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि पीएम मोदी भ्रष्टाचार मिटाने के प्रति गंभीर हैं तो उन्हें इसकी शुरुआत राजस्थान से करनी होगा। इसके लिए उन्हें पहले राज्य की सीएम को हटाना पड़ेगा।
तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव मैडम के नेतृत्व में लड़ा गया तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा और भाजपा उनके नेतृत्व में चुनाव हारेगी। पार्टी की खिलाफत को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिए गए नोटिस के सवाल पर तिवाड़ी ने कहा कि मैंने अपना जवाब दे दिया है। अब कार्रवाई मुझ पर नहीं मैडम पर होगी।
गौरतलब है कि बीजेपी नेता घनश्याम तिवाड़ी पहले भी राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। उनका आरोप है कि राज्य की वसुंधरा सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।