बीजेपी प्रवक्ता ने कहा ‘मोदी देश के बाप’, कांग्रेस ने पूछा ‘क्या महात्मा गांधी से बड़ा मानते हैं’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा ‘मोदी देश के बाप’, कांग्रेस ने पूछा ‘क्या महात्मा गांधी से बड़ा मानते हैं’

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की विवादस्पद टिप्पणी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपनी एक अनावश्यक टिप्पणी से बीजेपी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं।

गौरतलब है कि एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में भाग लते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी को देश का बाप बताया था। कांग्रेस ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान पर नाराजगी जताई है।

संबित पात्रा के बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या पीएम खुद को गांधी से भी बड़ा मानते हैं? इतना ही नहीं कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी अपने प्रवक्ताओं की सोच पर माफी मांगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कल बीजेपी प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव के खिलाफ राहुल गांधी को ‘बाबर भक्त’ और ‘खिलजी का रिश्तेदार’ बताने पर मामला दर्ज करवाया था।

इससे पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गयी थी। अय्यर ने मोदी को नीच आदमी कहकर उनमें कोई सभ्यता नहीं होने का आरोप लगाया था। इस पर कांग्रेस ने कार्रवाही करते हुए मणिशंकर अय्यर को पार्टी की सदस्य्ता से निलंबित कर दिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital