बीजेपी, पीएम मोदी और शाह ने हिन्दुओं को ठगा, 2019 में देंगे जबाव: हिन्दू महासभा
नई दिल्ली। हिन्दू महासभा ने भारतीय जनता पार्टी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हिन्दू समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने सपा के अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी के समर्थन का एलान किया है। चक्रपाणि ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस ने हिन्दू समुदाय को धोखा दिया है।
उन्होंने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने वादा किया था कि गौ रक्षा के लिए कानून बनाया जाएगा और गौ हत्या पर पाबन्दी लगायी जाएगी लेकिन गोवा में बीजेपी की सरकार रहते हुए गौमांस की बिक्री की जा रही है।
गंगा की सफाई का मुद्दा उठाते हुए चक्रपाणि ने कहा कि गंगा की सफाई को लेकर बड़े बड़े वादे किये गए थे लेकिन काम कुछ नहीं हुआ। आज भी गंगा की सफाई के काम सिर्फ कागजो पर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी ने हिन्दू समुदाय को मूर्ख बनाया है। उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में अध्यादेश लाने का वादा किया था लेकिन सिर्फ बेवकूफ बनाया।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि ने उनसे गंगा की सफाई के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया। चक्रपाणि के अनुसार अखिलेश यादव ने उनकी बातो को ध्यान से सुना और गौ हत्या पर पाबन्दी लगाने और गंगा की सफाई के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।