बीजेपी पर कांग्रेस उम्मीदवारों की फ़र्ज़ी लिस्ट वायरल करने का आरोप, बवाल
![बीजेपी पर कांग्रेस उम्मीदवारों की फ़र्ज़ी लिस्ट वायरल करने का आरोप, बवाल](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2017/11/Manish-doshi.jpg?fit=720%2C578&ssl=1)
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा 71 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा सम्बंधित एक खबर ट्विटर पर फ़्लैश हुई। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
कांग्रेस ने ऐसी कोई सूची जारी करने से इंकार करते हुए इसके लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार बताया है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की फ़र्ज़ी लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है।
गुजरात में कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि जब इस बारे में सत्यता जानने की कोशिश की गयी तो हमारे आईटी सैल को जानकारी मिली कि गुजरात विधानसभा चुनावो के लिए 71 नामो वाली फ़र्ज़ी सूची उसी फोन से शेयर की गयी है जिसे बीजेपी की वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस फ़र्ज़ी काम के लिए कांग्रेस का लेटरपैड और कांग्रेस अध्यक्ष के हस्ताक्षरों का कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए बीजेपी से माफ़ी मांगने की भी मांग की है।
BJP must answer people why did it resort to such gimmick & circulated the false list. It must apologise to the public: Manish Doshi, Gujarat Pradesh Congress Committee spokesperson on false list of Congress candidates circulating on social media pic.twitter.com/yaZfQtCHrs
— ANI (@ANI) November 19, 2017
इससे पहले न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनावो के लिए 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। लेकिन थोड़ी ही देर में एएनआई ने इसका खंडन करते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची थोड़ी देर में जारी की जायेगी।
जो लिस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुई है वह नीचे दी गयी है।