बीजेपी ने सनी देओल को गुरुदासपुर से दिया टिकिट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आज गुरुदासपुर, चंडीगढ़ और होशियारपुर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने पंजाब की गुरुदासपुर सीट से फिल्म अभिनेता सनी देओल, चंडीगढ़ लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद किरण खैर और होशियारपुर लोकसभा सीट पर सोमप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले आज फिल्म अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें पंजाब की गुरुदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है।
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में गुरुदासपुर लोकसभा सीट पर फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना चुनाव जीते थे लेकिन उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने यह सीट बीजेपी से छीन ली थी।
सनी देओल को आज रक्षा मंत्री सीतारमण की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी। अभी हाल ही में सनी देओल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
सनी देओल मूलतः पंजाब के ही रहने वाले हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब के साहनेवाल में हुआ था। उनके पिता फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र लुधियाना के रहने वाले हैं। धर्मेंद्र भी 2004 से 2009 तक राजस्थान के बिकानेर से बीजेपी सांसद रहे हैं।