बीजेपी ने ममता के दुर्ग में लगायी सेंध, दो टीएमसी विधायक, 50 पार्षद, बीजेपी में शामिल

बीजेपी ने ममता के दुर्ग में लगायी सेंध, दो टीएमसी विधायक, 50 पार्षद, बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का दुर्ग भेदने की कोशिश में जुटी बीजेपी को लोकसभा चुनाव के बाद एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के दो विधायक और लेफ्ट का एक विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पर कल से सरगर्मियां बढ़ गयीं थीं। पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मुकुल राय बीजेपी मुख्यालय में मौजूद थे। माना जा रहा था कि पश्चिम बंगाल के कुछ नेता बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।

आज बीजेपी में शामिल हुए लोगों में मुकुल राय के बेटे शुभ्रांशु रॉय के अलावा ये दोनों विधायक शिलभद्र दत्त और सुनील सिंह हैं। इन 3 नेताओं के अलावा प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से करीब 50 पार्षद भी दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

बीजेपी का दामन थामने वाले ये पार्षद 24 परगना जिले के कंचरापारा, हलिशहर और नैहाती नगर पालिका के हैं। इसके साथ बीजेपी का भाटपारा नगरपालिका पर कब्जा हो जाएगा। बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह भाटपारा नगरपालिका के अध्यक्ष हैं।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में आज बीजेपी में शामिल हुए लोगों को पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण कराई। इस अवसर पर टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई एक महिला पार्षद रूबी चटर्जी ने कहा कि वे ममता बनर्जी से नाराज़ नहीं है बल्कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बढ़ते जनाधार को देखकर टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रही हैं।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही बीजेपी पर तृणमूल कांग्रेस नेताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगा चुकी हैं। ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अपने सिटीफे की पेशकश भी की थी। जिसे पार्टी ने ख़ारिज कर दिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital