बीजेपी ने बामदलो को दिल्ली में गौमांस पार्टी आयोजित करने की चुनौती दी

कोच्चि। केरल में गौमांस को लेकर छिड़ी बहस के बीच राज्य भाजपा प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन ने वामदलोंको वध के वास्ते मवेशियों की बिक्री पर केंद्र के प्रतिबंध के विरोध में नई दिल्ली में इस तरह का आयोजन करने की चुनौती दी।

उन्होंने यहां कहा, मैं सीताराम येचुरी और प्रकाश करात से पूछना चाहूंगा…. क्या आप में नई दिल्ली में एकेजी भवन के सामने सार्वजनिक तौर पर गोमांस की दावत आयोजित करने की हिम्मत है ? आप वहां ऐसा क्यों नहीं करते हैं।

केरल में माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा आयोजित बैठक में राजशेखरन ने कहा, ऐसी चीजें केवल केरल में हो सकती है।

बहरहाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने प्रतिबंध के विरोध में कन्नूर जिले में सार्वजनिक तौर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक बछड़े के वध को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। पूर्व रक्षा मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, यह कांग्रेस की संस्कृति नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital