बीजेपी ने गंवाई 14 साल पुरानी साख, 13 में से 10 सीटें जीतीं कांग्रेस
अहमदाबाद। गुजरात के दीव नगर पालिका चुनाव में पिछले 14 साल से सत्ता जमाये बैठी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहाँ कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है, उसने 13 सीटों में से 10 सीटें जीत कर बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।
गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इस दृष्टि से दीव में बीजेपी की पराजय को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दीव में हुए नगरपालिका चुनाव में सिर्फ बीजेपी उम्मीदवार ही नहीं बल्कि जिन उम्मीदवारों ने बीजेपी के समर्थन से चुनाव लड़ा, वे सभी भी हार गए।
पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत सोलंकी ने ट्वीट किया, ‘दीव ने बीजेपी को नकार दिया, नगर पालिका में कांग्रेस 13 में से 10 सीटों पर विजयी रही। यह तो शुरुआत है। ऐसा पूरे गुजरात में होगा।’
दीव का चुनाव जीतकर कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। वहीं बीजेपी को अब भी लगता है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दम पर गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर लेगी।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव जोगेश्वरी महाराउल ने कहा कि गुजरात में अब परिवर्तन की आंधी शुरू हो चुकी है। आगामी विधानसभा चुनावो में भी सत्ताधारी बीजेपी का सफाया होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी से त्रस्त आ चुकी है और अब उम्मीदभरी नज़रो से कांग्रेस की तरफ देख रही है।