बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन का बयान: मुग़ल अपनी जेब में रखकर नहीं लाये थे ताजमहल
नई दिल्ली। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने ताजमहल को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि मुग़ल अपनी जेब में रखकर ताजमहल नहीं लाये थे बल्कि ताजमहल के निर्माण में इस देश की मिटटी, पत्थर और कारीगरों की मेहनत से हुआ है।
हालाँकि हुसैन ने यह भी कहा कि ताजमहल को लेकर विवाद फैलाना ठीक नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि ताजमहल बनने के बाद इसे बनाने वाले कारीगरों के हाथ काट दिए गए थे।
शाहनवाज़ हुसैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि हमे योगी जी जैसे मुख्यमंत्री मिले जिन्होंने उत्तर प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे चुनावो को लेकर उन्होंने दावा किया कि राज्य में इस बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी भले ही शोले फिल्म के युग में जी रहे हों लेकिन उनके फ़िल्मी डायलॉगों का जनता पर कोई असर नहीं होगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को ताजमहल का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक आदित्यनाथ करीब 30 मिंट तक ताज महल परिसर में समय बिताएंगे।