बीजेपी नेता ने कहा ‘2018 के अगस्त – सितंबर में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव’

बीजेपी नेता ने कहा ‘2018 के अगस्त – सितंबर में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव’

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव समय से पहले कराये जाने के मामले को अब एक बीजेपी नेता ने और हवा दे दी है। तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा कि संसद के अगले या आगामी सत्र में एकसाथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने संबंधी बिल पारित किया जा सकता है। राव ने कहा, ‘मेरा पूर्वानुमान है कि आम चुनाव अगस्त-सितंबर 2018 में समय से पहले हो सकते हैं।

इससे पहले राजनैतिक गलियारों में इस बार को लेकर चर्चा गरम है कि यदि बीजेपी गुजरात में हारती है तो वह लोकसभा चुनाव कराये जाने के लिए 2019 तक का इंतज़ार न करके मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावो के साथ ही आम चुनाव कराना पसंद करेगी। तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता के आज के बयान से लोकसभा चुनाव 2018 में कराये जाने की चर्चाओं को और बल मिला है।

हालाँकि बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि “मैं यह बात कह नहीं रहा हूं। यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है लेकिन एक विश्लेषक के रूप में मैं यह देख रहा हूं कि संसद के इस या अगले सत्र में एक साथ चुनाव कराने संबंधी बिल पारित हो सकता है। राव के अनुसार यह कानून पहले दो चरण सुनिश्चित करेगा।”

गौरतलब है कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराये जाने को लेकर सरकार की तरफ से बिल लाये जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारों का कहना है बीजेपी 2018 में लोकसभा चुनाव कराकर विपक्ष को एकजुट होने के प्रयासों को छिन्न भिन्न कर सकती है।

वहीँ दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि यदि विपक्ष को 2019 तक का समय मिला तो विपक्ष को मोदी सरकार के खिलाफ कई और मुद्दे मिल सकते हैं। जैसा कि गुजरात में हुआ है। मोदी सरकार द्वारा लागू की गयी नोटबंदी और जीएसटी को कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में बड़े मुद्दे के तौर पर पेश किया है।

जानकारों का कहना है कि ऐसी स्थति में मोदी सरकार राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावो के साथ ही लोकसभा चुनाव कराना अधिक पसंद करेगी। क्यों कि राज्यों के चुनाव साथ में होने से कुछ हद तक विपक्ष का ध्यान राज्यों पर आधारित मुद्दों में उलझेगा साथ ही विपक्ष द्वारा अगला लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने की कोशिशों को भी अंजाम तक पहुँचने से पहले रोका जा सकेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital