बीजेपी नेता तरुण विजय से चिदंबरम का सवाल ‘क्या संघ बीजेपी सदस्य ही हैं भारतीय’

नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी नेता तरुण विजय द्वारा की गयी नस्लीय टिप्पणी पर सवाल उठाया है। चिदंबरम ने पूछा ‘‘जब तरूण विजय यह कहते हैं कि हम काले लोगों के साथ रहते हैं तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इसमें ‘हमलोग’ कौन हैं? क्या वह भाजपा, आरएसएस सदस्यों को ही भारतीय मानते हैं?’’

गौरतलब है कि बीजेपी नेता तरुण विजय से अलजज़ीरा चैनल से बातचीत में कहा था कि ‘भारतीयों को नस्ली कहना गलत होगा क्योंकि अगर ऐसा होता तो हम दक्षिण भारतीयों के साथ कैसे रह पाते। तरुण विजय ने दक्षिण भारतीयों की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि ‘हमारे आसपास कितने काले लोग हैं।’

तरुण विजय का बयान आने के बाद लोगों ने उनके इस बयान नस्लभेदी भयान करार दिया था। हालाँकि बाद में तरुण विजय ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ‘मैंने कहा था कि हम कृष्ण की पूजा करते हैं जिसका मतलब काला होता है. नस्लभेद और रंगभेद का विरोध करने वाले हम पहले थे और हम खुद ब्रिटिश काल में नस्लभेद का शिकार रहे हैं।’

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं। कांग्रेस और द्रमुक ने बीजेपी नेता के इस बयान को बचकाना बताया है। वहीँ ट्विटर पर लोगों ने तरुण विजय के बयान से अपनी असहमति ज़ाहिर करते हुए उनकी खिंचाई की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital