बीजेपी नेता के घर लगाया जा रहा था क्रिकेट पर सटटा
हाथरस। कल खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार तीन लोगों में एक बीजेपी नेता का पति भी शामिल है। इन पर आरोप है कि ये तीनो लोग फाइनल मैच के दौरान सटटा लगवा रहे थे।
पुलिस को मिली सूचना के बाद साकेत कॉलोनी में छापा मारा और तीन आरोपियों को मैच में सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से एक टीवी सैट व आठ मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपियों में से एक भाजपा नेता का पति है। पुलिस की कार्रवाई के बाद कई भाजपा नेता कोतवाली हाथरस गेट के इर्द-गिर्द मंडराते रहे।
पुलिस को पता चला था कि रविवार के दिन भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले में शहर में बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जाएगा। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई। एएसपी अरविंद कुमार के हरी झंडी दिखाए जाने के बाद पुलिस ने देर शाम साकेत कॉलोनी में छापा मार दिया। मौके से भाजपा नेता के शिक्षक पति समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।
महिला मोर्चा की नेता के पति को सट्टे के आरोप में पकड़े जाने की खबर लगते ही भाजपाईयों में खलबली मच गई। कई नेता कोतवाली पहुंच गए और कई कोतवाली के आसपास मंडराने लगे। भाजपा के बड़े नेताओं से संपर्क की कोशिशें शुरू हो गईं।
भाजपाईयों की कोशिश का असर भी दिखाई दिया। छापेमारी के एक घंटे बाद पुलिस के सुर बदले नजर आए। देर रात तक अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू नहीं की थी। एएसपी अरविंद कुमार का कहना है कि भाजपा नेता के मकान में सट्टा हो रहा था।
सट्टा करने वाले दोनों आरोपी राजकुमार और देवेंद्र मेंडू गेट क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों का कहना है कि वह यहां किराए पर रह रहे थे। मकान मालिक को भी थाने लाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।