बीजेपी को वोट न देने की कसम खायेंगे राजस्थान के दलित

बीजेपी को वोट न देने की कसम खायेंगे राजस्थान के दलित

नई दिल्ली। राजस्थान में इस वर्ष के अंत तक होने जा रहे विधानसभा चुनावो में बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल पैदा हो सकती है। राज्य में बीजेपी एक तरफ भीतरघात से जूझ रही है। वहीँ राज्य में बढती बेरोज़गारी को लेकर युवाओं का राज्य सरकार से मोह भंग हो चूका है।

इस बीच गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने एलान किया है कि “दलित एक अभियान” के तहत राजस्थान विधानसभा के आगामी चुनाव में भाजपा को वोट ना देने के लिए आंबेडकर के नाम पर शपथ लेंगे।

मंगलवार को नागपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवा दल सभी आगामी चुनावों में दलित वोटों के लिए ‘‘लालायित’’ रहेगा लेकिन वे उसे कभी नहीं मिलेंगे।

उन्होंने रिपब्लिकन यूथ फेडरेशन द्वारा आयोजित ‘मानवाधिकार परिषद’ को संबोधित करते हुए कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि दलित वोट भाजपा को ना मिलें। इसके लिए हम दलितों को भाजपा को वोट ना देने की शपथ दिलाएंगे।

मेवाणी ने कहा कि कम से कम एक लाख दलित बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर शपथ लेंगे। राजस्थान के बाद इस अभियान को महाराष्ट्र के सभी जिलों में भी चलाया जाएगा।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए मेवाणी ने कहा कि वह संविधान विरोधी, फासीवादी है और मनुस्मृति में आस्था रखती है। मनुस्मृति हिंदू कानून की प्राचीन किताब है, जिसे उदारवादी लोग जातिवादी करार देते हैं।

मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें सदी का सबसे बड़ा झूठा बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदी के सबसे बड़े झूठे हैं। उन्होंने सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ नौकरियों के सृजन का वादा किया था, लेकिन सत्ता में चार साल पूरे करने के बाद आठ लाख नौकरियों का भी सृजन नहीं किया।

गौरतलब है कि राजस्थान में वसुंधरा सरकार को पार्टी के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान सरकार में मंत्री रहे घनश्याम तिवाड़ी ने तो बाकायदा नई पार्टी बनाने का भी एलान कर दिया है। तिवाड़ी लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि वसुंधरा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार कुछ ख़ास लोगों की बनकर रह गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital