बीजेपी को झटका, पूर्व सांसद और बेटे ने छोड़ी पार्टी
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए टिकिट वितरण को लेकर बीजेपी में पैदा हुआ असंतोष अभी थमा नहीं है। एन चुनाव के मौके पर पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद और उनके बेटे ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है।
गुजरात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कांजीभाई पटेल ने आज टिकिट वितरण में पार्टी द्वारा नज़रअंदाज किये जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का एलान किया। वहीँ उन्हें पुत्र सुनील पटेल ने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान किया है।
कांजी भाई पटेल गुजरात से वर्ष 2006 से 2012 तक राज्य सभा सांसद रहे थे। सूरत और आसपास के इलाको में उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है। वहीँ दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के एक और सांसद प्रभात सिंह चौहान भी टिकिट वितरण को लेकर नाराज़ हैं और वे निर्दलीय उम्मीदवार का प्रचार कर रहे हैं।
बीजेपी में टिकिट वितरण को लेकर पैदा हुए असंतोष से पार्टी को भीतरघात का खतरा पैदा हो गया है। कई विधानसभा क्षेत्रो में आज नामांकन के अंतिम दिन भी पार्टी उम्मीदवारों का विरोध जारी रहा।
गुजरात में पहले चरण के लिए नामांकन का काम चल रहा है। यहाँ दो चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं। पहले चरण का 9 और दूसरे चरण का 14 दिसंबर को मतदान होना है।