बीजेपी के साथ नही जायेंगे शिवपाल, सभी 80 सीटों पर खड़े करेंगे उम्मीदवार
बागपत। समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने एलान किया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।
उत्तर प्रदेश के बागपत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में उपेक्षित और सामान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर वे चुनाव लड़ेंगे।
पत्रकारों के सवालो के जबाव देते हुए शिवपाल ने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए किया है। उत्तर प्रदेश की किस्मत बदलना ही इस सेक्युलर मोर्चे का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टी को एक साथ लेकर आएंगे।
एक सवाल के जबाव में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी किसी से मुखालफत नहीं है। वे उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं, जो भी सपा में उपेक्षित और अपमानित हैं। इस मौके पर उनके साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद थे। आचार्य प्रमोद ने 2014 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर संभल से लड़ा था।
शिवपाल ने कहा कि मैंने दो दिन पहले समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की घोषणा की थी। मैंने बहुत इंतजार करने के बाद मोर्चे की घोषणा की। शिवपाल ने कहा कि उन्होंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन से पहले मुलायम सिंह का आशीर्वाद लिया था। उन्होंने खुद के बीजेपी में शामिल होने वाली खबरों को अफवाह बताया।