बीजेपी के शत्रु ने जताये इरादे, राहुल को दी बधाई, कहा ‘कांग्रेस ज़िंदाबाद’
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर बीजेपी को चुनौती देते हुए पार्टी लाइन से अलग हटकर कुछ ऐसा काम किया है कि अब उनके इरादों को लेकर शक पैदा हो रहा है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी के मौके पर किये गए अपने ट्वीट में जहाँ नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी वहीँ कांग्रेस ज़िंदाबाद भी लिखा।
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि ‘आज सबसे काबिल और सहज राहुल गांधी का सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित कांग्रेस के बतौर अध्यक्ष उदय का भी दिन है, आइए पूरी राष्ट्रीय भावना के साथ मिलकर हम उन्हें धन्यवाद दें। लोकतंत्र के व्यापक हित में मैं कांग्रेस जिंदाबाद की कामना भी करता हूं। जय हिंद।’
गौरतलब है कि इससे पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में बीजेपी को वन मैं शो और टू मैंन आर्मी करार दिया था। इतना ही नहीं गुजरात विधानसभा चुनावो में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा था।
हाल ही में अपने एक ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना लगाते हुए कहा कि “अगर सारे ट्रिक, नखरे, गलतबयानी और लंबे वादे खत्म हो गए हों, तो ‘वन मैन शो और टू मैन आर्मी’ गुजरात से दिल्ली लौट आए। उन मंत्रियों, मंत्रालयों, गुजरात में बैठी सरकार को भी वापस लौट आना चाहिए, जो क्रेडिट लेने के लिए आपस में लड़ रहे हैं।”
ट्विटर पर अपने ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि “अगर हम जीत जाते हैं, तो हमें पता है कि आपको पूरा श्रेय मिलेगा, लेकिन अगर हम हार जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? एक पुरानी कहावत है, ‘ताली कप्तान को तो, गाली भी कप्तान को’. उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि गुजरात चुनाव में हमें केवल ताली मिले। जय हिंद।”
शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा कांग्रेस ज़िंदाबाद लिखे जाने से अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। जानकारों की माने तो राजनैतिक गलियारों में इस बार की चर्चा सिर्फ शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर ही नहीं है बल्कि यशवंत सिन्हा और बीजेपी सांसद कीर्ति आज़ाद को लेकर भी है। कहा जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा, यशवंत सिन्हा और कीर्ति आज़ाद कभी भी बीजेपी को अलविदा कह सकते हैं।