बीजेपी के मंत्री बोले “हिन्दू नहीं होते आंतकवादी”, दिग्विजय बोले “संघी होते हैं”

बीजेपी के मंत्री बोले “हिन्दू नहीं होते आंतकवादी”, दिग्विजय बोले “संघी होते हैं”

नई दिल्ली। हरियाणा की बीजेपी सरकार में मंत्री अनिल विज द्वारा आतंकवाद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया।

खट्टर सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोई भी हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता। विज ने आगे कहा कि हिंदू आतंकवाद की तरह का कोई भी शब्द नहीं है। मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर हिंदू आतंकवाद को खड़ा करने का गंभीर आरोप लगाया।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने समझौता ब्लास्ट मामले में पूर्व कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। विज ने वर्ष 2007 में पानीपत में हुए समझौता ब्लास्ट को लेकर पूर्व यूपीए सरकार पर सवाल उठाए हैं। यहां पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि पूर्व सरकार के इशारे पर दो पाकिस्तानी नागरिकों को बगैर लाई डिटेक्ट टेस्ट के पाकिस्तान भेज दिया था।

अनिल विज के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा “उन्होंने सही फ़रमाया है, संघी आतंकवाद होता है, हिन्दू आतंकवाद कभी नहीं होता।

गौरतलब है कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार में स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी से बड़ा ब्रांड बताया था और सरकार की फजीहत कराई थी। अब एक बार फिर अनिल विज अपने बयानों की वजह से विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital