बीजेपी के कई और सिद्धू पार्टी छोड़ने के करीब, पूनम आज़ाद भी जॉइन करेंगी आप !

poonam-azad

नई दिल्ली । लगता है बीजेपी में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है । बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू से शुरू हुए सिलसिले के बाद अब खबर आ रही है कि बीजेपी से निलम्बित सांसद कीर्ति आज़ाद की पत्नी भी भाजपा छोड़कर आप जॉइन करेंगी ।

सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार अभी यूपी गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली के कुछ बीजेपी सांसद पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामने की फ़िराक में हैं । सूत्रों ने बताया कि इनमे कुछ सांसद ऐसे हैं जो पहली बार चुने गए हैं ।

जब सूत्रों से पूछा गया कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि ये नेता बीजेपी छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाना चाहते हैं ? सूत्रों ने बताया कि कुछ सांसदों का कहना है कि ज़मीनी स्तर पर सरकार ने कोई काम नहीं किया है । महंगाई कम नहीं हो रही , किसानो को कोई राहत नहीं मिली तथा ऐसी ही कई और वजह हैं जिनके चलते सांसदों को अपने क्षेत्र की जनता को जबाव देना मुश्किल हो रहा है । इन सांसदों का यह भी मानना है कि उत्तरांचल और अरुणाचल प्रदेश में जो कुछ हुआ उससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है ।

वहीँ दूसरी तरफ कीर्ति आजाद ने अंग्रेजी चैनल CNN-News18 को बताया, ”यह उनका फैसला है। यह आत्‍मनिर्भर महिला हैं और अपने फैसले खुद लेने को आजाद है। मैं इस मामले पर कोई टिप्‍पणी नहीं कर सकता क्‍योंकि मैं निलंबित सांसद हूं। जो भी फैसला वह लेंगी वह देश के हित में होगा।”

कीर्ति आजाद को पिछले साल दिसंबर में दिल्‍ली जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) में भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को निशाना बनाए जाने पर सस्‍पेंड कर दिया गया था। अगर कीर्ति आजाद की पत्‍नी आप में चली जाती हैं तो यह भाजपा को दो दिन में दूसरा झटका होगा। इससे पहले सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्‍य सभा से इस्‍तीफा दे दिया था। हालां‍कि उनकी पत्‍नी नवजोत कौर अभी भी भाजपा के साथ ही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital