बीजेपी के इस सीएम ने फिर कराई किरकिरी, अब डायना हेडन ने दिया जबाव
नई दिल्ली। हाल ही में महाभारत काल के दौरान इंटरनेट के चलन की बात कह कर अपनी किरकिरी कराने वाले त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देव ने एक बार फिर गैर ज़रूरी बयान देकर पार्टी और सरकार की किरकिरी करा दी है।
हाल ही में एक कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देव ने महाभारत के दौरान इंटरनेट के चलन का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि महाभारत काल के दौरान ही इंटरनेट का इस्तेमाल शुरू हो चूका था।
बिप्लब कुमार देव ने अपने दावे को सच साबित करने के लिए महाभारत के संजय का उदाहरण भी रखा। जो युद्ध स्थल से काफी दूर बैठकर ही युद्ध का आँखों देखा हाल बता रहा था।
त्रिपुरा के सीएम का बड़बोलापन यहीं समाप्त नहीं हुआ। महाभारत और इंटरनेट पर दिए उनके बयान का मामला मीडिया में ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विश्वस्यनीयता पर सवाल खड़े करते हुए पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन को लेकर विवादित टिप्पणी कर डाली।
उन्होंने कहा था कि 1997 में मिस इंडिया वर्ल्ड बनीं डायना हेडन ताज के काबिल नहीं थीं। बिप्लब देब बयान पर अब पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन ने उन्हें जबाव दिया है।
डायना हेडन ने कहा- ”मैं बचपन से रंगभेद की आलोचनाओं से जूझ रही हूं। और मैं सफल हूं। लोगों को मेरी उपलब्धियों का महत्व कम करने के बजाय उन पर गर्व करना चाहिए। मैं एक भूरी त्वचा वाली भारतीय होने के नाते गौरवान्वित हूं। मुझे दुख है। मंत्री का एक विशिष्ट कद है और वह जो कहते हैं उसके लिए उन्हें परवाह करनी चाहिए।”