बीजेपी की देशभक्ति पॉलिटिक्स पर कैप्टेन के ब्रेक

बीजेपी की देशभक्ति पॉलिटिक्स पर कैप्टेन के ब्रेक

अमृतसर। सरहद पार भारतीय वायुसेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक का राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही बीजेपी के प्रयासों पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने ब्रेक लगा दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह स्वयं भारत पाक बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्मा को रिसीव करने जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी, मैं पंजाब के सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर रहा हूं और अभी मैं अमृतसर में हूं। मुझे पता चला है कि पाकिस्तान सरकार ने वाघा से अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने का फैसला किया है। वहां जाकर उनका स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’

पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गए बहादुर पायलट के स्वागत के लिए कैप्टेन अमरिंदर सिंह वाघा सीमा पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि शूरवीर का स्वागत करना उनके लिए गौरव की बात होगी।

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना द्वारा सरहद पार की गयी एयर स्ट्राइक के बाद कई बीजेपी नेताओं के राजनीति से प्रेरित बयान सामने आये थे। माना जा रहा था कि बीजेपी एयर स्ट्राइक को चुनाव में भुनाना चाहती है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा ने एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी को कहा था कि पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर पैदा कर दी है। इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी।

येदुरप्पा के इस बयान के बाद इस बात के कयास और पुख्ता हो गए कि आम चुनाव में बीजेपी एयर स्ट्राइक को भुनाने की कोशिश करेगी लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्मा के वतन वापसी कार्यक्रम में स्वयं को शामिल कर फ़िलहाल बीजेपी के इरादों पर ब्रेक लगा दिए हैं।

कौन हैं अभिनंदन वर्मा:

भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान को खदेड़ते हुए भारतीय वायु सेना का मिग-21 बायसन विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रैश हो गया। इस विमान को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे। पाकिस्तान ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया। विंग कमांडर अभिनंदन का एक वीडियो भी जारी किया गया। वीडियो में उनकी आंखों में पट्टी बंधी हुई है और उनके मुंह पर खून है।

वीडियो में उन्होंने अपना सर्विस नंबर 27981 बताया है। अभिनंदन वर्धमान के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल रह चुके हैं। वीडियो में उनकी वर्दी पर अंग्रेजी में ‘ABHI’ लिखा हुआ है। इसके बाद अभिनंदन का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहे थे कि पाकिस्तान आर्मी उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital