बीजेपी की गौरव यात्रा पर पथराव : वसुंधरा बोलीं ‘मैं डरने वाली नहीं’

बीजेपी की गौरव यात्रा पर पथराव : वसुंधरा बोलीं ‘मैं डरने वाली नहीं’

जयपुर। राजस्थान में गौरव यात्रा निकाल रही बीजेपी को दूसरे चरण की यात्रा में जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे चरण में बीजेपी की गौरव यात्रा को जिन इलाको से होकर गुजरना है वहां जनता के विरोध का ये आलम है कि कई जगह सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के फोटो वाले होर्डिंग और बैनर तक फटे हुए सड़को में पर तैर रहे हैं।

इससे पहले जब शाम को यह यात्रा जैसलमेर की तरफ से जोधपुर की तरफ जा रही थी तब रात करीब 9:45 पर पीपाड़ में गौरव यात्रा पर पथराव शुरु हुआ। इस पथराव में गौरव यात्रा के काफिले में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ की गाड़ी को खासा नुकसान पहुंचा है।

वसुंधरा ने पथराव करने वाले और काला झंडे लगाने वालों को ललकारते हुए कहा कि यह महिला विरोधी कृत्य है। काले झंडे दिखाने वालों और पत्थर फेंकने वालों से मैं डरने वाली नहीं हूं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के बड़े नेता के इशारे पर राजस्थान गौरव यात्रा पर पथराव हुआ है। बौखलाहट में इस तरह का काम करने वाले लोगों ने प्रदेश में विकास के लिए कुछ नहीं किया है।

साथ ही राजे ने कहा, ‘एक महिला को डराना चाहते हैं, लेकिन शायद वे यह भूल रहे हैं कि नारी शक्ति किसी से डरने वाली नहीं है। राजस्थान के लिए यदि मेरी जान भी चली जाए तो इसे मैं अपनी खुशकिस्मती समझूंगी।

जानकारी के मुताबिक माहौल गरमाने के बाद सीएम वसुंधरा राजे ने यात्रा खत्म कर दी और जोधपुर एयरपोर्ट पर चार्टर मंगवा लिया। उन्हें रात्रि विश्राम कल जोधपुर में करना था, लेकिन वे तुरंत वहां से जयपुर के लिए रवाना हो गईं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital