बीजेपी की खुली पोल, जेडीएस-कांग्रेस विधायकों को मुंबई ले जाने वाला प्लेन BJP नेता का
नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफ़ो से पल्ला झाड़ रही बीजेपी की पोल उस समय खुल गयी जब इस्तीफा देने वाले विधायकों को मुंबई ले जाने वाला विमान बीजेपी नेता खुद एक बीजेपी नेता का निकला।
इस्तीफा देने वाले कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को बेंगलुरु से मुंबई ले जाने के लिए जिस विमान का इस्तेमाल किया गया वह भाजपा के राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर से जुड़ी एक कंपनी का है।
इतना ही नहीं इस्तीफा देने वाले 13 विधायकों में से 10 विधायको को लग्जरी सोफिटेल होटल में ठहराया गया हैं। विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने इसे बीजेपी का षड्यंत्र बताया था लेकिन बीजेपी ने इसे कांग्रेस पर ही थोप दिया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि संविधान के अनुसार सरकार चलनी चाहिए। यह संवैधानिक तरीके से चुनी हुई सरकार है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि करीब 14 राज्यो में बीजेपी न सिर्फ कांग्रेस विधायकों पर बल्कि क्षेत्रीय दलों के सदस्यों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हॉर्स ट्रेडिंग का नया सिंबल सामने आया है। वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बहुत से विधायक जो कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं वो लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वे हमारे साथ जुड़े रहेंगे और पार्टी का समर्थन करेंगे। मैं बेंगलुरू जा रहा हूं। मैं वहां जमीनी हकीकत देखने के बाद आगे टिप्पणी करूंगा।
वहीं, सरकार बनाने के सवाल पर भाजपा के सदानंद गौड़ा ने कहा कि राज्यपाल सर्वोच्च अथॉरिटी हैं। अगर वह सरकार बनाने के लिए बुलाते हैं तो हम जरूर जाएंगे। हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। हमारे पास 105 विधायक हैं।सीएम चेहरे के सवाल पर गौड़ा ने साफ कहा कि ऐसी स्थिति बनती है तो निश्चित ही येदियुरप्पा सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे।
224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। अभी कांग्रेस-जेडीएस के कुल 116 और बीजेपी के 104 सदस्य हैं। गठबंधन सरकार को बीएसपी के एक विधायक का समर्थन भी हासिल है। निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश के समर्थन वापस लेने के बाद अभी गठबंधन के पास बहुमत से 4 ज्यादा यानी 117 विधायकों का समर्थन है।