बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पाक समर्थक नारे लगाने का आरोप, देशद्रोह का मामला दर्ज
नौशेरा। जम्मू के नौशेरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पूर्व सैनिको पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। जिन चार लोगों पर देश द्रोह का मामला दर्ज हुआ है उनके एक पूर्व सैनिक, एक आर्मी केंटीन संचालक और दो बीजेपी कार्यकर्त्ता शामिल हैं।
पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले दो बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित चारो आरोपी फिलहाल फरार हैं। जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा से 7-8 किलोमीटर दूर नौशेरा कस्बे को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। अभी नौशेरा, राजौरी जिले का सब-डिविजन है।
8 मार्च को महबूबा मुफ़्ती सरकार द्वारा नौशेरा को जिला बनाने की मांग का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान भाजपा और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लग रहे थे। आरोप है कि प्रदर्शन में शामिल वतार, गुरमीत, अरुण व आशी समेत कुछ लोगों ने प्रो-पाकिस्तानी नारे लगाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नौशेरा के एडिशनल सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस, मास्टर पॉप्सी ने कहा कि नारे शांति को नुकसान पहुंचा सकते थे और इसलिए जिनकी पहचान हो सकी, उन चारों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। जिन चार लोगों पर पाक समर्थक नारे लगाए जाने का आरोप है उनमे दो बीजेपी के कार्यकर्त्ता हैं।