बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए “मोदी मोदी” के नारे तो शिवसेना कार्यकर्त्ता बोले “चोर है चोर है”

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए “मोदी मोदी” के नारे तो शिवसेना कार्यकर्त्ता बोले “चोर है चोर है”

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना एक दूसरे की सहयोगी होने के बावजूद एक दूसरे पर हमले का कोई मौका खाली नहीं जाने देतीं। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और शिव सैनिक आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नगर निकाय के जीएसटी रोल-आउट कार्यक्रम के दौरान शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और वित्त एवं योजना मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बीएमसी मुख्यालय में मौजूद थे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोश में मोदी मोदी ने नारे लगाना शुरू किया तो शिवसैनिक भी खामोश न रहे। थोड़ी देर में ही मोदी मोदी ने नारो के साथ चोर है चोर है की आवाज़ भी आना शुरू हो गयी।

दरअसल जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी मोदी के नारे लगाए तो शिवसेना कार्यकर्ताओं ने चोर है चोर है के नारे लगाना शुरू कर दिया। जब दोनो तरफ से आ रहे नारो की आवाज़ें मिलकर आने लगीं तो नारो का मतलब ही कुछ और हो गया।

इस मामले में शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि जब भाजपा कॉरपोरेटर ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के खिलाफ नारे लगाए, तब उन्होंने उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital