बीजेपी अपनी गंदी मानसिकता साफ़ करने के लिए कौन सा साबुन इस्तेमाल करेगी: राहुल गाँधी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक दलित बस्ती में दौरे से पहले वहां के दलितों को साबुन, शैम्पू और परफ्यूम बांटे जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने सवाल उठाये हैं।
राहुल गाँधी ने ट्विटर पर ट्वीट कर बीजेपी से सवाल किया कि वह अपनी गंदी मानसिकता साफ़ करने के लिए कौन से साबुन का इस्तेमाल करेगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारीयों ने कुशीनगर के उस गाँव का दौरा कर दलितों को नसीहत की थी कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान नहाकर आएं और अपने खुशबू भी लगाएं। इतना ही नहीं अधिकारीयों ने दलितों को यह भी नसीहत दी थी कि किसी के भी अंदर से बदबू नहीं आनी चाहिए।
मीडिया में यह खबर आने के बाद जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी हुई वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के दलित प्रेम पर सवाल उठने लगे।