बीके बंसल परिवार आत्महत्या: सीबीआई को नोटिस, ‘अमित शाह की भूमिका की भी हो जांच’ : केजरीवाल
नई दिल्ली । कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में डीजी रहे बीके बंसल और उनके परिजनों द्वारा आत्महत्या के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया है ।
जानकारी के अनुसार आयोग ने डीजी बंसल के सुसाइड नोट में सीबीआई अधिकारियों के नाम का ज़िक्र किये जाने के आधार पर यह नोटिस जारी किया है । गौरतलब है कि सीनियर ब्यूरोक्रेट्स बीके बंसल को एक कंपनी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।
इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी । बंसल को जब जुलाई में CBI ने गिरफ्तार किया था, तब बंसल की बेटी और पत्नी ने पंखे से लटक कर नीलकंठ अपार्टमेंट्स स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। बंसल कॉर्पोरेट मंत्रालय में डीजी थे।
बंसल पत्नी और बेटी की मौत के बाद सदमे में थे। बंसल को पिछले साल ही कॉर्पोरेट मामलों के महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था। फिलहाल बंसल ज़मानत पर थे। उन्हें अगस्त में स्पेशल कोर्ट से ज़मानत मिल गई थी।
इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका की भी जांच किये जाने की मांग की है । गौरतलब है कि डीजी बीके बंसल के सात पेज के सुसाइड नोट में चौथे पेज पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम है । इस सुसाइड नोट के इस पेज में लिखा है कि बेटी को सुसाइड क्यों कराया गया ? टॉर्चर करके… ये सामान्यतः दो महिलाओं की हत्या थी इसे सुसाइड नहीं कहा जा सकता…… सीबीआई ऑफिसर, दोनों लेडी ऑफिसर और मोटे हवलदार का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाया जाए….. सब सच सामने आजायेगा । डीआईजी ने कहा था ‘मैं अमित शाह का आदमी हूँ , तेरी पत्नी और बेटी का वह हाल करेंगे कि सुनने वाले काँप जाएँ’