बिहार सरकार में लालू की पार्टी शामिल रहेगी या नहीं, आज होगा फैसला
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के यहाँ पड़े सीबीआई छापो के बाद बदली राजनैतिक तस्वीर आज साफ़ होने की सम्भावना है। जहाँ आज राजद ने विधायक दल की बैठक बुलाई है वहीँ नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की कल मंगलवार को बैठक होगी।
इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांग सकते हैं। तेजस्वी यादव पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज की है। राष्ट्रीय जनता दल सूत्रों के अनुसार यदि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगते हैं तो लालू की पार्टी खुद को सरकार से अलग कर सकती है।
सीबीआई की कार्रवाई पर जदयू प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है। तेजस्वी के इस्तीफे के सवाल पर राजद के वरिष्ठ नेता रघुनाथ झा ने कहा, “क्या बीजेपी की केंद्रीय मंत्री उमा भारत ने खुद पर केस दर्ज होने के बाद इस्तीफा दिया?”
जनता दल यूनाइटेड सूत्रों के अनुसार कि नीतीश चाहते हैं कि तेजस्वी खुद ही इस्तीफे की पेशकश कर दें। वहीँ राजद सूत्रों ने कहा कि आज होने वाली विधायक दल की बैठक में तय हो जायेगा कि राजद बिहार सरकार में शामिल रहेगी या नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन देगी या समर्थन वापस ले लेगी।
राजद सूत्रों ने कहा कि लालू यादव विपक्ष की एकता को हर हाल में बनाये रखना चाहते हैं। वे बिहार की सत्ता से बीजेपी को बाहर रखने के लिए कोई भी बड़ा कदम उठा सकते हैं लेकिन नीतीश इसे उनकी कमज़ोरी न समझे।
बता दें कि सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत सात लोगों पर भारतीय रेलवे के दो होटलों के देखरेख के ठेके देने एक एवज में जमीन लेने का आरोप है। सीबीआई एफआईआर के अनुसार साल 2006 में रेल मंत्री रहने के दौरान लालू यादव ने ये ठेके बिहार के दो कारोबारियों को दिलवाए थे।
राजद विधायक दल की बैठक आज शाम को राबड़ी देवी के आवास पर बुलाई गयी है। इसमें सभी राजद विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।