बिहार में तोगड़िया के कार्यक्रम पर विवाद, मंत्री ने कहा ज़रूरी हुआ तो रोकेंगे कार्यक्रम

Praveen-Togadia

पटना। प्रवीण तोगड़िया के बिहार दौरे पर राज्य की सियासत गरमा गई है। 22 जून को पटना में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक है। राजद ने इस दौरे को लेकर अपनी भौंहे जहां तानते हुए कार्यक्रम को रोकने तक की धमकी दे वहीं बीजेपी ने विहिप का कार्यक्रम रोकने की चुनौती दी है।

पटना में विहिप के कार्यक्रम पर मंत्री अब्दुल ग़फ़ूर ने कहा है कि विश्व हिंदू परिषद भाजपा की ही ब्रांच है। पीएम मोदी भी इसी की उपज। विहिप का मकसद सामाजिक तनाव फैलाना है। कहा कि सरकार को अव्यवस्था महसूस हुई तो विहिप के कार्यक्रम पर रोक लगेगी।

उधर, विहिप के कार्यक्रम पर जदयू नेता श्याम रजक ने कहा है कि प्रवीण तोगड़िया अपने एजेंडे में सफल नहीं होंगे। केंद्र विहिप को कितना भी सपोर्ट करे, बिहार में उनकी नहीं चलेगी।

उधर, बीजेपी विधायक नितीन नवीन विहिप के समर्थन में उतरे। कहा कि राजद-जदयू या नीतीश सरकार मुग़ालते में न रहे। विहिप का कार्यक्रम कोई रोक नहीं सकता। राजद को चुनौती दी कि वह कार्यक्रम को रोक कर दिखा दे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम करूंगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital