बिहार : महागठबंधन बचाने के लिए सोनिया ने की पहल, तेजस्वी देंगे इस्तीफा!

बिहार : महागठबंधन बचाने के लिए सोनिया ने की पहल, तेजस्वी देंगे इस्तीफा!

नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिजनों के यहाँ सीबीआई छापे पड़ने के बाद गर्मायी बिहार की राजनीती को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने थामने के प्रयास शुरू कर।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के इस्तीफे के मांग पर जदयू के अड़ियल रवैये के बाद राज्य में महागठबंधन में टूट का खतरा पैदा हो गया था।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गाँधी ने राजद प्रमुख लालू यादव और जदयू अध्यक्ष व् मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर अलग अलग बात की है। फ़िलहाल सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के कहा गया है कि सोनिया गाँधी ने लालू प्रसाद यादव को अपने पुत्र तेजस्वी यादव के इस्तीफे के लिए मना लिया है। अब तेजस्वी की जगह राजद की तरफ से किसी दूसरे नेता को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। जिसकी जल्द घोषणा हो सकती है।

सूत्रों ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावो के लिए अभी से विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में लगीं सोनिया गाँधी के समझाने पर राजद प्रमुख लालू यादव ने तेजस्वी के इस्तीफे देने की स्वीकारोक्ति दे दी।

सूत्रों ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनसे तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर फैसला लेने को कह दिया था। सूत्रों ने कहा कि लालू यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि विपक्ष की एकता के लिए सोनिया गाँधी जो क़ुरबानी देने के लिए कहेंगी तैयार हैं।

सम्भावना है कि जल्द ही राष्ट्रीय जनता दल की एक और बैठक होगी और उपमुख्यमंत्री पद के लिए नया नाम तय करने के बाद तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital