बिहार: फ्लोर टेस्ट में पास हुए नीतीश कुमार

बिहार: फ्लोर टेस्ट में पास हुए नीतीश कुमार

पटना। बिहार विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार को विश्वास मत हासिल हो गया है। भारी हंगामे के बीच बिहार बिधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वासमत प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हुई। विश्वास मत के लिए हुई हुई वोटिंग में नीतीश सरकार के पक्ष में 131 और विपक्ष में 108 मत पड़े।

वहीँ सुबह फ्लोर टेस्ट से पहले राजद विधायकों ने विधानसभा के समक्ष धरना दिया। आरजेडी के विधायक हाथों में पोस्टर बैनर लेकर ‘नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार’ कहते हुए के नारे लगाकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव के विरोध में खड़ा हूं। हमें बीजेपी के खिलाफ वोट मिला था, ये सब प्रीप्लान था। ये एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है। बीजेपी के भी कई मंत्री हैं जिनपर आरोप हैं, नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर भी आरोप हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार में हिम्मत थी तो वह मुझे बर्खास्त करते। तेजस्वी ने कहा दुनिया जानना चाहती है कि कौन सी मर्यादा और कौन सी नैतिकता की बात करते थे नीतीश कुमार। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन तोड़ कर हे राम से जयश्रीराम हो गए नीतीश।

जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग हैं अहंकार में जीने वाले लोग हैं। नीतीश ने कहा कि मैंने जो भी किया है बिहार के हित में किया है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को ही मंत्रिमंडल का ऐलान हो सकता है। नीतीश ने कहा कि 15 से ज्यादा सीटें कांग्रेस को नहीं मिलने वाली थी लेकिन हमने महागठबंधन में 40 सीटों पर चुनाव लड़वाया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital