बिहार: नीतीश को आज साबित करना होगा बहुमत, आरजेडी करेगी गुप्त मतदान की मांग

बिहार: नीतीश को आज साबित करना होगा बहुमत, आरजेडी करेगी गुप्त मतदान की मांग

पटना। बिहार में जदयू – बीजेपी गठजोड़ वाली नई सरकार को आज विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना है। राज्य में महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने वाले नीतीश कुमार को अगले 16 घंटो के अंदर ही फिर से मुख्यमंत्री बना दिया गया।

राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने सरकार के गठन के लिए सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की जगह जदयू को बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का मौका दे दिया। नीतीश के इस्तीफे के बाद बुधवार आधी रात 12 बजे के बाद नीतीश-सुशील ने राज्यपाल त्रिपाठी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

राज्यपाल लालू-तेजस्वी को गुरूवार सुबह 11 बजे मिलने का वक्त दिया था लेकिन नीतीश ने 132 विधायकों की लिस्ट सौंपी थी, राज्यपाल ने उन्हें सुबह 10 बजे ही शपथ दिलाने का फैसला सुना दिया। पहले शपथ का वक्त शाम 5 बजे तय किया गया था।

नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने से जदयू के कई विधायक और सांसद नाराज़ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जदयू के करीब 20 विधायक नीतीश सरकार के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकते हैं। यदि इन 20 विधायकों में से 10 विधायकों ने भी सदन में नीतीश सरकार के खिलाफ मत दिया तब भी नीतीश कुमार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। इस बीच राजद नेता भाई विरेंद्र ने पार्टी के सभी विधायकों से मिलकर रायशुमारी की है। उन्होंने कहा है कि वे विधानसभा में गुप्त मतदान की मांग रखेंगे।

गुरूवार को दिल्ली में नीतीश के फैसले से नाराज़ दो सांसदों ने जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद शरद यादव के साथ बैठक की। नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी का दामन थमने से स्वयं शरद यादव खासे नाराज़ हैं। बैठक के बाद बताया गया कि शरद यादव इस मामले में कुछ राष्ट्रीय दलों के नेताओं से बात कर रहे हैं उसके बाद वे अंतिम फैसला लेंगे।

विधानसभा में दलीय स्थति :

इस समय 243 विधायकों की इस विधानसभा में जदयू के पास 71, राष्ट्रीय जनता दल के पास 80 और कांग्रेस के पास 27 विधायक हैं। इसके अलावा बीजेपी के 53, लोकजनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के पास दो दो विधायक हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital