बिहार: जेडीयू विधायक आज कांग्रेस में होंगे शामिल

बिहार: जेडीयू विधायक आज कांग्रेस में होंगे शामिल

नई दिल्ली। बिहार में कल होने जा रही कांग्रेस की रैली से पहले जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने एलान किया है कि वे आज शाम कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक ऋषि मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पिछले चुनाव बीजेपी के खिलाफ लड़ा था। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र लोगों ने मुझे बीजेपी के खिलाफ वोट दिया था।

मिश्रा ने कहा कि अब जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन कर लिया है। इसलिए मैं अपने क्षेत्र के लोगों को क्या जबाव दूँ ? उन्होंने कहा कि मुझे नीतीश कुमार से कोई शिकायत नहीं है लेकिन मेरे लिए बीजेपी के साथ काम करना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि ऐसे हालातो में उन्होंने तय किया है कि वे आज शाम को जेडीयू छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे। गौरतलब है कि कल पटना में कांग्रेस एक बड़ी रैली करने जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital