बिहार के 7 जिलों में आम लोगों से जनसंवाद करेंगे शरद यादव

बिहार के 7 जिलों में आम लोगों से जनसंवाद करेंगे शरद यादव

नई दिल्ली। बिहार में नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने से नाराज़ जदयू सांसद शरद यादव 10 अगस्त से 12 अगस्त के बीच बिहार के 7 जिलों में आम लोगों से जनसंवाद करेंगे।

न्यूज़ चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए शरद यादव ने कहा कि देशभर में अंधेरा है। जनता सबसे बड़ी मास्टर है, मैं उनसे संवाद करने बिहार जा रहा हूं। उन्होंने बताया कि वे 10 अगस्त से 12 अगस्त के बीच बिहार के 7 जिलों में आम लोगों से जनसंवाद करेंगे।

शरद यादव ने बताया कि 17 अगस्त को दिल्ली में सम्मेलन बुलाया है जिसका थीम ‘साझा विरासत बचाओ सम्मेलन’ है। हालांकि इससे पहले पिछले दिनों चारा घोटाले मामले में रांची में पेशी के लिए पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि शरद यादव 8 अगस्त को उनसे पटना में मुलाकात करेंगे लेकिन जदयू नेता शरद यादव ने आज कहा कि वे 10 अगस्त से 12 अगस्त के बीच बिहार का दौरा करेंगे।

वहीँ शरद यादव ने नई पार्टी न बनाने के अपने बयान को आज फिर से दोहराया। उन्होंने कहा कि उनसे जुड़े उनके करीबी लोगों ने भावना में बह कर यह बात कह दी थी। वहीँ शरद यादव ने अपने आज के बयान से यह संकेत भी दिया कि वे किसी हाल में बीजेपी का समर्थन नहीं करेंगे। उनका यह कहना कि ‘देशभर में अँधेरा है’ मोदी सरकार के खिलाफ उनके विरोध को दर्शाता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital