बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी गयी चप्पल, एक गिरफ्तार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी गयी चप्पल, एक गिरफ्तार

पटना। गुरूवार को जनता दल यूनाइटेड के यूथ विंग के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को उस समय विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ा, जब एक युवक ने नीतीश कुमार की  तरफ चप्पल फेंकने की कोशिश की।

हालाँकि यह चप्पल नीतीश कुमार तक नहीं पहुँच सकी, लेकिन कार्यक्रम में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और चप्पल फेंकने वाले युवक को सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, चप्पल फेंकने वाला युवक का नाम चंदन तिवारी है और वह औरंगाबाद का रहने वाला है। चंदन तिवारी सवर्ण सेना का सदस्य है और वह एससी/ एसटी एक्ट में हुए संशोधन और आरक्षण व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार और बीजेपी से नाराज़ है।

पुलिस ने गिरफ्तार युवक को हिरासत में लेकर काफी देर तक पूछताछ की। हालाँकि चंदन तिवारी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस अभी इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital