बिहार के इस दिग्गज नेता की होगी कांग्रेस में घर वापसी

बिहार के इस दिग्गज नेता की होगी कांग्रेस में घर वापसी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में टिकिट न मिलने पर पार्टी से बगावत कर बिहार के मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता शकील अहमद की कांग्रेस में घर वापसी होने जा रही है।

शकील अहमद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात कर पार्टी में वापसी के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि शकील अहमद अगले एक दो दिन में कांग्रेस में घर वापसी कर लेंगे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर मधुबनी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शकील अहमद को पार्टी ने 6 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया था।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता शकील अहमद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी शिष्टाचार मुलाक़ात थी। वे कभी कांग्रेस से बाहर गए ही नहीं थे।

क्या था मामला:

2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की मधुबनी सीट गठबंधन के तहत मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के हिस्से में चली गयी। चूँकि कांग्रेस नेता शकील अहमद मधुबनी से चुनाव की तैयारी कर चुके थे, इसलिए उन्होंने मधुबनी से गठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा।

हालाँकि शकील अहमद भी इस सीट पर जीत नहीं सके। वहीँ कांग्रेस हाईकमान ने शकील अहमद को पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने के आरोप में पार्टी से 6 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital