बिहार की 40 सीटों पर एनडीए में घमासान, एनडीए टूटा तो बीजेपी की बढ़ेंगी मुश्किलें

बिहार की 40 सीटों पर एनडीए में घमासान, एनडीए टूटा तो बीजेपी की बढ़ेंगी मुश्किलें

नई दिल्ली। 2019 के आम चुनावो के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान छिड़ गया है। जनता दल यूनाइटेड द्वारा 25 सीटों पर दावा ठोंके जाने के बाद अब राम विलास पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी ने सात सीटों पर दावा जताया है।

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं ऐसे में सहयोगी दलों के बढ़ते दबाव से एनडीए में टूट होने की सम्भावना पैदा हो सकती है। एनडीए में बिहार की तीन पार्टियां शामिल हैं। इनमे जदयू, एलजेपी और आरएलएसपी शामिल हैं।

बीजेपी की मुश्किल यह है कि वह यदि 25 सीटें जनता दल यूनाइटेड, 07 सीटें एलजेपी और कम से कम 03 सीटें आरएलएसपी को देती है तो उसके पास मात्र 05 सीटें ही बचती हैं।

पिछली बार बीजेपी ने 29 सीटों और एलजेपी ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था। उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने 29 सीटों में से 22 तथा एलजेपी को 07 सीटों में से 06 सीटों पर जीत मिली थी।

इससे पहले आज एलजीपी प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार में पशु पालन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे कम सीटों पर चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं।

माना जा रहा है कि सहयोगी दलों की जिद्द से एनडीए में संकट पैदा हो सकता है और यह संकट एनडीए में टूट भी पैदा कर सकता है। फिलहाल देखना है कि बिहार में अपने सहयोगी दलों को बीजेपी मना पाती है अथवा नहीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital