बिसाहड़ा कांड पर कोर्ट में सुनवाई पूरी, 6 जुलाई को आएगा फैसला
नोएडा। चर्चित बिसाहड़ा कांड पर फैसला छह जुलाई को सुनाया जाएगा। यहां की स्थानीय अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।
बिसाहड़ा कांड में ग्रामीणों द्वारा न्यायालय में गोहत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की थी। 13 जून को इस पर सुनवाई होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह सुनवाई नहीं हो सकी।
ग्रामीण लगातार गोहत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग लगातार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इकलाख पक्ष पर गोहत्या की रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए। बिसाहड़ा गांव के सूरजपाल की तरफ से इस बारे मे कोर्ट में अर्जी दायर की गई है।
कोर्ट के अलावा गोहत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के बारे मे शिकायत पत्र सीएम अखिलेश यादव को भी भेजा जा चुका है। बिसाहड़ा गांव में बीते साल 28 सितंबर 2015 को गोहत्या की सूचना पर इकलाख की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी और दानिश को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया था।
इकलाख हत्या मामले में कुल 19 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच में एक युवक को क्लीन चिट दी थी। मामले में कुल 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है, 17 आरोपी जेल में हैं, जबकि एक नाबालिग की हाईकोर्ट से जमानत हो चुकी है।