बिना कुछ किये पीएम और सीएम एक दूसरे को दे रहे बधाई : अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ में दिए गए भाषण पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम और पीएम बिना कुछ किये एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में शनिवार को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जनता को गुमराह करने की अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा का यही चरित्र और आचरण है कि उसे करना कुछ नहीं है, लेकिन श्रेय जो नहीं किया है, उसका भी जरूर लेना है।
उन्होंने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि बिना कुछ किए मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री की प्रशंसा की जाती है और प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को बधाई दी जाती है। जनता हतप्रभ है कि उनके हित में कुछ नहीं किया, तब भी एक दूसरे की तारीफ की जा सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने दुहराया कि पिछली सरकार में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए चिट्ठी पर चिट्ठी लिखनी पड़ती थी, आग्रह करना पड़ता था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव का बंगला प्रकरण भी उठाया था।
पीएम मोदी के भाषण पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं की बात करने वाले भाजपाई प्रधानमंत्री को अपने कार्यकाल का रिकार्ड भी देख लेना चाहिए। देश में सारी संपत्ति एक प्रतिशत घरों में कैद है। गरीब और गरीब है। पूंजी घरानों के सौ खून माफ हैं।
अखिलेश यादव ने महिलाओं की सुरक्षा का मामला उठाते हुए कहा कि किसी राज्य में महिलाएं यहां तक कि बच्चियां तक सुरक्षित नहीं। नौजवानों को दो करोड़ रोजगार देने का वादा था, उल्टे उनसे नौकरियां छिन गई। नोटबंदी-जीएसटी ने व्यापार चौपट कर दिया। यही उनका विकास है तो विनाश किसे कहेंगे?
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शासन में तो स्वास्थ्य-शिक्षा, कानून-व्यवस्था हर क्षेत्र में हालत बदतर हुई है, किसानों की आत्महत्या और बेकारी के कारण नौजवानों की हताशा भी भाजपा शासन की देन है।