बाबा राम रहीम समर्थको द्वारा कई शहरो में हिंसा, न्यूज़ ओवी बैन आग के हवाले

बाबा राम रहीम समर्थको द्वारा कई शहरो में हिंसा, न्यूज़ ओवी बैन आग के हवाले

चंडीगढ़। सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को दो महिलाओं से कथित रूप से बलात्कार मामले में दोषी करार दिया है। बाबा राम रहीम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें अभी सेना के पश्चिमी कमांड की अस्थाई जेल में रखा जाएगा। उन्हें 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी।

कोर्ट का फैसला आने के बाद बाबा राम रहीम के समर्थक भड़क गए और हिंसा पर उतर आये हैं। इस बीच कई शहरो से हिंसा की ख़बरें आ रही हैं। कुछ जगहों पर डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पंचकुला में राम रहीम समर्थको ने पुलिस पर पथराव किया।

इससे पहले गुरमीत राम रहीम पंचकूला कोर्ट पहुंचे। उन्हें पिछले दरवाजे से कोर्ट प्रवेश कराया गया था। वह करीब 400 गाड़ियों के काफिले के साथ निकल थे, लेकिन 2 ही गाड़ियों को कोर्ट परिसर में जाने की इजाजत मिली। सुनवाई के दौरान पंचकूला के आसपास हेलीकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी रखी गयी।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ विशेष सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार मामले में सजा सुनाये जाने से पहले सुरक्षा के मद्देनज़र सेना की टुकड़ियां आज पंचकूला पहुंच गईं थीं। कल से ही यहाँ बाबा राम रहीम के हज़ारो समर्थक पहुंचना शुरू हो गए थे। जिसके मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए अर्ध सैनिक बलो को भारी तादाद में तैनात किया था।

शुक्रवार को फैसला आने से पहले सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा जाने वाली 200 से अधिक रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। पंचकूला में गुरमीत राम रहीम के लाखों समर्थक जुटे हुए हैं। उत्तरी रेलवे के अधिकारी ने बताया, “राज्य में कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से शुक्रवार को हरियाणा जाने वाली 201 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं. इसमें 92 एक्सप्रेस और 109 यात्री रेलगाड़ियां हैं।”

इतना ही नहीं सिरसा में कर्फ्यू लागू कर दिया गया तथा पंजाब और हरियाणा में कई जगह इंटरनेट सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद कर दी गयी थीं। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों ने एहतियातन ये कदम उठाया था।

इसके अलावा पंचकुला के लोग टीवी न देख पाएं इसलिए पंचकूला के रिहायशी इलाकों की बिजली काट दी गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट के कर्मचारियों सहित जो लोग कोर्ट में मौजूद थे उनके फोन भी स्विच ऑफ करा दिए गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital