बाबा रामदेव पर हज़ारो पेड़ कटवाने का आरोप, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। इस बार उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने दिल्ली से सटे नोएडा में छह हजार हरे पेड़ कटवा डाले। बाबा रामदेव का यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहुँच गया है।
बाबा पर आरोप है कि उनकी संस्था पतंजलि योग संस्थान ने नोएडा के कादलपुर व शिलका गांव में पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क बनाने के लिए लीज पर मिली सरकारी जमीन पर लगे छह हजार पेड़ कटवा दिए हैं। आरोप है कि बाबा की संस्था ने बिना परमीशन यहां छह हजार पेड़ काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है।
गौरतलब है कि पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार में तत्कालीन यूपी सरकार ने बाबा रामदेव को फ़ूड एंड हर्बल पार्क बनाने के लिए लीज पर जो जमीन दी है, वह पहले से ही प्लांटेशन के लिए स्थानीय किसानो की तीस साल की लीज पर दी गई थी।
अब पुरानी लीज की मियाद पूरी हुए बिना जमीन का पट्टा बाबा रामदेव को नहीं दिया जा सकता। किसान औसाफ़ की तरफ से हाईकोर्ट में दाखिल की गई अर्जी में बाबा रामदेव को भी पार्टी बनाया गया है।
आरोप यह भी है कि जो जमीन बाबा को दी गई है, वह पहले से ही किसानो के पास लीज पर है। ऐसे में पुरानी लीज रद्द हुए बिना बाबा को इस जमीन का पट्टा नहीं दिया जा सकता।
हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच ने इस मामले में यूपी सरकार के साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी, नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी, मेरठ मंडल के कमिश्नर और गौतम बुद्ध नगर के डीएम से जबाव तलब किया है।